
बीकानेर कोर्ट परिसर में हंगामा !, सरकारी महिला टीचर को पीटा





– सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायालय में बयान देने के बाद जैसे ही सरकारी महिला टीचर बाहर निकली तो आरोपी ने धमकाते हुए पीट दिया। ऐसे में एकबारगी हंगामे की स्थिति बन गई। यह घटना आज दुपहर एडीजे-1 के बाहर की है। इस घटना को लेकर महिला टीचर ने सदर थाने में हाजिर होकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी शिक्षिका सुशीला ने दर्ज करवाये मामले में बताया कि रामू पुत्र गोपाल गहलोत निवासी जस्सूसर गेट ने आज कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही मेरे साथ मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने धमकाया कि तुझे और तेरी बेटी कौ नौकरी से बाहर निकाल दूंगा और गाली-गलौच की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |