Gold Silver

राजपुरोहित बने विप्र सेना के बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष

बीकानेर । विप्र समाज की एकता अखंडता को समर्पित देश के अग्रणी संगठन विप्र सेना के विस्तार का सिलसिला सतत जारी है और सम्पूर्ण देश से विप्र बन्धुओ का विप्र सेना से जुड़ाव बढ़ता जा रहा है ।
विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख पण्डित सुनील तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा , जयपुर जिलाध्यक्ष राज कुमार बांगड़ा , डॉ जितेंद्र शर्मा , अनिल तिवाड़ी , प्रशांत वसिष्ठ , राम बाबू व्यास का बीकानेर आगमन हुआ और विप्र सेना के प्रदेश प्रवक्ता भैरु सिंह राजपुरोहित , समाज सेवी गोपाल जोशी (पुनास) , चैन सिंह राजपुरोहित ने सभी का स्वागत किया ।
विप्र सेना के सगठनात्मक प्रवास के दौरान विप्र सेना प्रमुख पंडित सुनील तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेद शर्मा और प्रदेश प्रवक्ता भैरु सिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर चैन सिंह राजपुरोहित (कोलायत) को विप्र सेना बीकानेर जिला देहात अध्यक्ष पद की जिमेवारी सुपुर्द कर चैन सिंह राजपुरोहित को 15 दिवस में विप्र सेना की बीकानेर ग्रामीण की कार्यकारणी बनाने के निर्देश प्रदान किये ।
चैन सिंह राजपुरोहित के विप्र सेना बीकानेर ग्रामीण जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, समाज सेवी गुमान सिंह राजपुरोहित, जयपुर जिलाध्यक्ष राज कुमार बांगड़ा, अनिल तिवारी, डॉ जितेंद्र शर्मा, राम बाबू, प्रशांत वसिष्ठ, गोपाल जोशी विप्र सेना शहर जिला अध्यक्ष गणेश पाणेचा, विक्रम सिंह देसलसर सहित सभी ने बधाई दी और कहा की आप निष्ठा से विप्र सेना के नियमों के तहत संगठन को आगे बढ़ाएंगे ।

Join Whatsapp 26