
ब्रेकिंग: बीकानेर-पार्षद के बेटे पर हमला, तोड़ दिया जबड़ा, बेहोशी हालत में कराया ट्रोमा में भर्ती






– रोशनी घर चौराहे के पास की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला होने की ख़बर मिल रही है। उसे घायल अवस्था में पीबीएम ट्रोमा में भर्ती कराया गया है। घटना की इत्तला मिलते ही थाने के मनोहरसिंह ट्रोमा सेंटर के लिए रवाना हुए है। बताया जा रहा है कि पार्षद शांतिलाल मोदी के बेटे के साथ मारपीट हुई है जिससे उसके दांत टूट गए है।
जानकारी के अनुसार करीब सात बजे रोशनी घर चौराहे के पास अंडरग्राउंड में युवक बैठे थे। इसी दौरान आपसी बोलचाल में रवि मोदी के साथ मारपीट की गई।


