
बीकानेर/ पार्षदों ने पकड़ी एक ऑटो, अधिकारियों को बुलाया, जांच करवाने पर हुआ खुलासा






ऑटो टिपर सीज, ओवरलॉड चल रहे है, शर्तों के अनुसार नहीं हो रहा काम, जिम्मेदार सोए
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर निगम बीकानेर द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली अनुबंधित ऑटो यानि टैक्सी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। सरकार द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सी 2700 किलो (वजन) पास की गई है लेकिन वजन 5185 भरा जाता है। जो कि सरकार के नियमों की अवहेलना है। ऐसे में आज पार्षदों ने एक ऐसी टैक्सी को पकडक़र परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाया और जांच करवाई। जांच करने के बाद यह खुलासा हुआ कि टैक्सी 2700 किलो (वजन) पास है जबकि ओवरलोड वजन भरा जा रहा है।
ये भी सामने आया की ऑटो में कचरे की जगह खाद गोबर भी ले जाया जाता है। ऐसे ऑटो को पार्षदों ने रुकवाया।
घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली अनुबंधित ऑटो यानि टैक्सी शर्तो के अनुसार नहीं चल रही है, जिम्मेदारो ने आंखें मूंद रखी है।


