
बीकानेर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की तेज कर दी कार्रवाई , अब सड़कों से हटेंगे अतिक्रमण






खुलासा न्यूज़ । बीकानेर नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटा रहा है । एक एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। इस बार शिवबाड़ी चौराहा और कांता खतुरिया कॉलोनी में हुए कब्जों को हटा दिया। नगर निगम की टीम शनिवार सुबह पहुंच गई। सरकारी जमीन पर हुए निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया लेकिन निगम दस्ते ने एक नहीं सुनी। अनुमान है कि करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त करा ली गई है। अब निगम ने शिवबाड़ी, कांता खतुरिया कॉलोनी और जयनारायण व्यास कॉलोनी में जगह-जगह हुए अतिक्रमणों को हटाने की तैयारी हो रही है। इन कॉलोनियों में लोगों ने घर के आगे कार गैराज, रैम्प के नाम पर काफी जगह घेर रखी है। कुछ ही दिनों में इन पर भी कार्रवाई हो सकती है।


