बीकानेर निगम आयुक्त ने व्यापारी को पीटा, नाक से बहने लगा खून, मामला गरमाया, भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात

बीकानेर निगम आयुक्त ने व्यापारी को पीटा, नाक से बहने लगा खून, मामला गरमाया, भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात

खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर।जेएनवीसी थाना इलाक़े में स्थित सादुलगंज एरिया में घर के आगे निर्माण कार्य करवा रहे एक व्यापारी के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हो गया है। समाज के लोगों का आरोप है कि संजय जैन नामक व्यक्ति के साथ निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने मारपीट की और बिना किसी अपराध के उसे सदर थाने के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर भाजपा नेता,कांग्रेस के नेता,जैन समाज के गणमान्य जनों ने जिला कलक्टर व एसपी से मुलाकात कर रोष जताया है और निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जानकारी मिली है कि सादुलगंज क्षेत्र में अपने घर के आगे निर्माण करवा रहे संजय जैन को यहां से गुजर रहे निगम आयुक्त ने टोका। जिस पर जैन ने उन्हें नियमानुसार निर्माण करने की बात कही। इस पर बिरदा भड़क गये और उन्होंने जैन के मुक्का जड़ दिया। जिससे उनके नाक से खून बहने लगा। इतना ही नहीं बिरदा ने होमगार्डस को बुलाकर जैन को सदर थाने भिजवा दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका,भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे जुट गये और घटना का विरोध जताया। लोगों का आरोप है कि नगर विकास का क्षेत्र होने के बाद भी निगम आयुक्त जबरन वहां पहुंचे तथा जैन के साथ बदतमीजी करने के साथ मारपीट की। समाज के लोगों ने तुरंत ऐसे अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |