
बीकानेर : निगम ने 80 वार्डों में सफाई, रोड लाइट व्यवस्था के लिए नियुक्त किए सर्किलवार प्रभारी, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के सभी 80 वार्डों को निगम प्रशासन ने 7 सर्किल में बांट कर वार्डवार सर्किल प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसकी एक सूची भी जारी की गई है। इस सूची में मोबाइल नंबर व वार्ड वार सर्किल प्रभार का प्रकाशन भी किया गया है। यदि किसी क्षेत्र में सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त न हो तो सूची में दिये गये नंबरों व प्रभारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।


