Gold Silver

बीकानेर कोरोना अपडेट : अवैध पनाह दी, नियमों की उड़ाई धज्ज्यिां, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, देशनोक/ बीकानेर। होम आइसोलेशन का उलंघन करना तीन व्यक्तियों को भारी पड़ गया। होम आइसोलेशन के नियमो का उलंघन करने वाले तीनों व्यक्तियों के खिलाफ देशनोक थाने में मामला दर्ज हुआ है। प्रशासन द्वारा निर्देशित होम आइसोलेशन के नियमो का उलंघन करने वालों के खिलाफ अब प्रशासन पूरी सख्त हो गया है।
देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ से मिली जानकारी के अनुसार देशनोक सीएचसी के चिकित्सक डॉ लोकेन्द्रसिंह राठौड़ की रिपोर्ट पर होम आइसोलेशन के नियमो को धज्जियां उड़ाने वाले देशनोक तेलियों मोहल्ला निवासी गुलज़ार पुत्र निज़ामुद्दीन व देसलसर निवासी सलीम पुत्र नथु खाँ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।दर्ज मामले के अनुसार 14 अप्रैल 2020 को उक्त दोनों दिल्ली निवासी सरदूल हसन की देशनोक सीएचसी में हुई स्क्रीनिंग के समय साथ आए थे । स्क्रीनिंग के बाद इन्हें होम आइसोलेट किया गया था।लेकिन इन्होंने सिर्फ होम आइसोलेशन के नियमो की धज्जियां नही उड़ाई बल्कि बाहर से आए सरदूल को अवैध पनाह दी व जानकारी भी छुपाई।पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ होम आइसोलेशन का उलंघन,उलंघन में मदद,अवैध पनाह व सूचना छिपाने के आरोप में महामारी धारा 1857की धारा 2,3 एवं 188,269,270 की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
वहीं विरेनद्र कुमार सीलन पुत्र महावीर प्रसाद निवासी केसरदेसर को होम आइसोलेशन हेतु पाबंद किया गया था, लेकिन आरोपी ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन किया। ऐसे में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26