बीकानेर कोरोना अपडेट : हाथों में कैंडल थाम बढ़ते कदमों की अपील - Khulasa Online बीकानेर कोरोना अपडेट : हाथों में कैंडल थाम बढ़ते कदमों की अपील - Khulasa Online

बीकानेर कोरोना अपडेट : हाथों में कैंडल थाम बढ़ते कदमों की अपील

हाथों मे कैंडल थाम बढ़ते कदमों की अपील, कोरोना एडवाइजरी की करें पालना
एनसीसी कैडेट्स की जागरुकता परेड शुक्रवार को
बीकानेर । ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने रतन बिहारी पार्क परिसर से इसे रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन तक जागरुकता का संदेश पहुंचाने के लिए प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सतर्क रहकर और गाइडलाइन की पालना करके ही कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सतत गतिविधियों से आमजन में जागरुकता आई है, लेकिन हमें इस जज्बे को बरकरार रखना है। बिना मास्क कोई भी घर से नहीं निकले, यह संकल्प लेना होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में नाइट कफ्यू लागू किया गया है, यह व्यवस्था आमजन की सुरक्षा के लिए की गई है। प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सकारात्मक सहयोग देना चाहिए तथा कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में भागीदारी निभानी चाहिए। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि जागरुकता अभियान के तहत युवा, महिला, कार्मिकों सहित प्रत्येक वर्ग ने सक्रिय योगदान दिया। आमजन इसका महत्व समझें तथा एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार प्रातः 11.15 बजे एनसीसी की जागरुकता परेड निकाली जाएगी। इसकी शुरूआत पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर से होगी। वहीं 28 से 30 नवंबर प्रत्येक सेक्टर प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद् जनसंपर्क तथा मास्क वितरण किया जाएगा। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिले में चल रहा जागरुकता अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है। अनेक संस्थाएं तथा आमजन इससे जुड़े हैं। इसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। इससे पहले चौधरी ने मार्च पास्ट को रवाना किया। मार्च पास्ट यहां से रवाना होकर फोर्ट स्कूल मैदान पहुंची। इसमें शामिल लोगों ने हाथों में कैंडल थामकर कदम बढ़ाए और कोरोना एडवाइजरी की पालना का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य, रामकुमार पुरोहित, किशन गोपाल पुरोहित आदि मौजूद रहे।

 

एडवाइजरी की पालना से ही जीती जाएगी कोरोना की जंग-भाटी
कोरोना रोकथाम के लिए प्रतिज्ञा आयोजित
बीकानेर । “हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा” अभियान के तीसरे चरण के तहत गुरूवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के रम्मत पार्क में कोविड-19 की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डाॅ अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना रोकथाम हेतु निर्धारित प्रतीज्ञा विश्वविद्यालय कार्मिको को दिलवाई। प्रतिज्ञा के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों ने यह प्रतिज्ञा ली की कोविड-19 की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी। साथ ही दुसरे लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी कार्मिकों को सार्वजनिक स्थालों पर सदैव मास्क पहनने एवं कम से कम दो गज की दूरी रखने एवं नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोकर कोविड-19 के खिलाफ लडाई जीतने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने कोरोना संकट काल में विश्वविद्यालय कार्मिकों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किए गए कार्यों की जानकारी माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखी। प्रो सिंह ने बताया कि कोरोना काल में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने आॅन लाईन प्लेटफाॅर्म के माध्यम से अनवरत रूप से शिक्षण कार्य सम्पादित करवाया, विश्वविद्यालय द्वारा समय पर परीक्षा आयोजित कर रिकाॅर्ड समय में परीक्षा परिणाम जारी किए गए। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा हेतु संचालित समस्त विषयों के पाठ्यक्रम तैयार करवाकर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड किए गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (महिला) प्रभारी डाॅ संतोष कंवर ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकारो से जुडे हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय कार्मिकों के लिए संविधान दिवस के अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय कार्मिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए प्रतीज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा समय-समय पर राज्य सरकार के कार्मिकों से राज्य सरकार द्वारा कोविड रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में सहयोग का आवहान किया जाता रहा है। आज उनकी प्रेरणा से ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय कार्मिकों को कत्र्तव्य बोध हेतु प्रतीज्ञा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप कुलसचिव डाॅ बिठठ्ल बिस्सा ने कार्यक्रम की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो अनिल कुमार छंगाणी, प्रो राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक डाॅ जे.एस. खीचड़ सहित विश्वविद्यालय शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 110 प्रतिभागियों ने प्रतीज्ञा ली।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26