
बीकानेर कोरोना से जुड़ा अपडेट : 8 मरीजों की रिपोर्ट आई सामने, शहरवासियों को जानना जरूरी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर कोरोना से जुड़ी अपडेट खबर राहत भरी सामने आई है। 8 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई है, यह सभी रिपोट्र्स निगेटिव है। कलक्टर कुमारपाल गौतम से हुई बातचीत में बताया कि फिलहाल 8 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 12 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है। बता दें कि आज सुबह होते ही बुरी खबर सामने आई, बीकोनर में कोरोना का विस्फोट हुआ और दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और तीन इलाकों में कफ्र्यू लगाया।
कलक्टर गौतम ने शहरवासियों से अपील की है कि इससे सबक लेना चाहिए और और ज्यादा सतर्क होना चाहिए। साथ ही सभी अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेडिग का पूरा ध्यान रखें।


