
बीकानेर- कोरोना का खतरा बरकरार फिर भी टीचर्स को घर-घर जाकर पढ़ाना होगा, आदेश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। इस कहर को देखते राजस्थान सरकार ने बोर्ड की परीक्षा कैन्सिल कर दी है।
कोरोना का खतरा अभी बरकरार है, इसके विपरीत टीचर्स को घर घर जाकर पढ़ाने के आदेश दिए जा रहे हैं। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सात जून से स्कूल जाना है और इसके बाद 19 जून से आधे टीचर्स स्कूल में रहेंगे और आधे फिल्ड में रहकर स्टूडेंट्स के घर जायेंगे। उन्हें सोशल मीडिया ग्रुप्स से जोड़ेंगे ताकि ऑनलाइन पढ़ाई हो सके। ऑफलाइन क्लासेज पर अभी पाबंदी रहेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया है। इसमें सात जून से टीचर्स को स्कूल में उपस्थिति देने के निर्देश है। आठ जून से आधे टीचर्स स्कूल आयेंगे, शेष आधे अगले दिन आयेंगे। यही क्रम लगातार चलेगा। कौन टीचर कब आयेगा, इसका रोटेशन प्रिंसिपल तय करेंगे। जो टीचर्स इन दिनों अपने कार्य स्थल से बाहर है, वो दस जून को परिवहन सेवाएं शुरू होने पर आयेंगे। इससे पहले आने के लिए इन टीचर्स को बाध्य नहीं किया जायेगा।


