
बीकानेर : नमकीन व मिठाई की दुकान में कोरोना! यहां पॉजिटिव आने की बात छुपाई जा रही है, जानिए वायरल सच





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फिर कोरोना ने एक और जान ले ली है। वहीं दोपहर में आई रिपोर्ट में 9 और 35 नए संक्रमित सामने आए। इस लिहाज से रविवार को फिर एक ही दिन में 45 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 492 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं कोरोना 19 लोगों की जान ले चुका है।
अभी की स्थिति यह है कि कोरोना ने शहर के कोने-कोने में अपना कब्जा जमा लिया है। लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े के बाद भी शहरवासी लापरवाह बने हुए है। आज दिनभर से सोशल मीडिया में वायरल मैसेजों से माहौल गरमा गया। सोशल मीडिया में दावे किए जाने लगे कि ‘नमकीन व मिठाई की दुकान में कोरोना! यहां पॉजिटिव आने की बात छुपाई जा रही है’ । इस दावे से शहरवासी कन्फ्यूजड हो गए। शहरवासियों ने सच जानने के लिए खुलासा से संपर्क साधा। खुलासा की पड़ताल में यह वायरल मैसेज झूठे साबित हुए। खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि इस संकट के दौर में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें और एडवाइजरी की पालना करें । साथ ही ऐसे वायरल मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है। यह वायरल मैसेज कोरोना से कई गुना ज्यादा खतरनाक है।
कलक्टर ने दी हिदायत
सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल करना कानूनन अपराध है। नमकीन व मिठाई की दुकान में कोरोना संबंधित मैसेज व अन्य फर्जी मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। जिला कलक्टर नमीत मेहता ने हिदायत दी है कि इस तरह की कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल नहीं करें, वरना कार्यवाही की जाएगी।

