
बीकानेर : 101 के बाद फिर हुआ कोरोना विस्फोट





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में कोरोना की चैन नहीं टूट रही है जहां सोमवार को 35 पॉजिटिव मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली लेकिन मंगलवार को सुबह पहली ही रिपोर्ट कोरोना का महाविस्फोट हुआ 101 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इससे आंकड़ा बढ़कर 5041 हो गया है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 41 कोरोना ओर सामने आए है।
संभाग के इस जिले में मिले 6 और पॉजीटिव,
प्रदेश के साथ-साथ कोरोना अपने पांव संभाग में भी पसारता ही जा रहा हैं। आज संभाग के विजयनगर में कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। जहां एक साथ 6 नए पॉजीटिव मामले मिले हैं। वार्ड 1 में 4 और वार्ड 9 व 11 में एक-एक पॉजीटिव मिला हैं।पॉजीटिव मिलने से आसपास के क्षेत्रों हड़कंप मच गया हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी हैं। जहां से ये पॉजीटिव मिले है उन क्षेत्रों को आंशिक रूप से सील किया जा रहा हैं।


