
बीकानेर कोरोना इफेक्ट! ननीहाल में फंसी भांजी, विवाद होने पर मामा-मामी पर करवाया मुकदमा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। लॉकडाउन के चलते ननीहाल में फंसी भांजी ने अपने मामा व मामी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगलवार को ननीहाल आई भाणजी ने अपने मामा व मामी के खिलाफ स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि जयपुर निवासी अंजली ने अपने नाना के बीमार होने पर उनसे मिलने के लिए 8 मार्च को अपनी मां के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र आई थी एवं इसी दौरान 17 मार्च को नाना का देहांत होने पर यहीं रूक गई।
बाद में 23 मार्च से लॅाकडाउन होने के कारण वह अपने घर लौट नहीं पाई व नाना के घर में ही रहने लगी। ऐसे में उन्हे घर से निकालने के लिए आरोपी उसके मामा व किशनलाल व मामी उन दोनो को गंदी अश्लील गांलिया देते है एवं उनके बारे में गंदे स्टेटस सोशल मीडिया पर डाल रहे है। पुलिस ने भाणजी की रिपोर्ट पर मामा व मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है व जांच एएसआई बीरबलसिंह को सुपुर्द की गई है।

