बीकानेर में दो और पॉजीटिव, अब 112



बीकानेर।बीकानेर में आज दो और पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि एक बोथरा चौक व दूसरा नया कुआं क्षेत्र का निवासी है।
ऐसे में बीकानेर में पॉजीटिव का आंकड़ा बढ़कर अब 112 हो गया है तथा 4 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।




