
बीकानेर नकल प्रकरण : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में स्थित रायसर स्थित मरुधर इंजिनियरिंग कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाईन गैर तकनीकी स्टाफ परीक्षा-2020 की परीक्षा में नकल करवाने के प्रयास के प्रकरण में पुलिस ने आज तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपीसे पूछताछ जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अब आरोपी संदीप कुमार उर्फ संदीप पहलवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप कुमार उर्फ संदीप पहलवान पुत्र अमर सिंह है जो कि चूरू, हाल झुंझनंू के पिलानी स्थित शांति नगर का रहने वाला है। इस प्रकरण में नापासर पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के अनुसार 20 अक्टूबर 2020 को मरुधर इंजिनियर कॉलेज के टीसीएस सुनील यादव ने रिपार्ट दी कि कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाईन एमटीएस (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा-2020 पत्र-1 द्वितीय पारी में परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले कॉलेज भवन के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान परीक्षार्थी चूरू के बीदासर निवासी पंकज जाट पुत्र लालाराम जाट के अंदर वियर के अंदर ब्लुटूथ डिवाइस मिली। इस डिवाइस को पंकज परीक्षा में नकल करवाने के लिए छुपाकर लाया था। सुनील यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई उम्मेद सिंह को सौंपी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज जाट व शेराराम पुत्र लालाराम को गिरफ्तार जेल भिजवाया।


