बीकानेर : अवैध धंधे के खिलाफ लगातार कार्यवाही, दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर : अवैध धंधे के खिलाफ लगातार कार्यवाही, दो युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के रूप में लगातार अवैध धंधों के खिलाफ कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गांव मोमासर में दो युवकों को 8 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जरनैलसिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव मोमासर पहुंची तो मुखबिर द्वारा सत्तासर-मोमासर मार्ग पर अवैध शराब बिक्री होने की जानकारी मिली। इस पर मौके पर पहुंचें तो श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आड़सर बास निवासी फुससिंह राजपूत एवं मोमासर बास निवासी राकेश सारण को अवैध शराब के 8 कार्टून के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 128 पव्वे देशी शराब के एवं 102 पव्वे अंग्रेजी शराब, 17 केन बियर के जब्त किए गए। दोनो जनें श्रीडूंगरगढ़ से ले जाकर गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |