
बीकानेर : बलात्कार का सिलसिला! न्याय के इंतजार में महिलाएं, लगातार बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में बालिकाओं व महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पीडि़त बालिका व महिलाएं न्याय के लिए इंतजार में खड़ी है। यह देरी ही अपने आप में अन्याय है। यह हम सब के लिए चिंता का विषय है। ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां शादी का झूठा झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने व जाति सूचक गालियां निकाली गई। पीडि़ता का आरोप है कि आर्मीकेंट बीकानेर निवासी संदीप कुमार पुत्र सूर्यनारायण ने उसको शादी का झूठा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप हैं कि आरोपित ने पीडि़ता को मुक्ताप्रसाद, तिलकनगर, पवनपुरी व ढोलामारु कॉलोनी में किराए के मकान में भी ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


