
बीकानेर कांग्रेस में मची गई थी खलबली, रात को 1 बजे झंवर ने युवा टीम को बुलाया कार्यालय, पढि़ए पूरी खबर






– कन्हैयालाल झंवर ने नाराज युवा टीम केा समझाकर किया संतुष्ट
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर पूर्व विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आजम खान द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने की बात पर कांग्रेस में खलबली सी मच गई। रात्रि को 1 बजे पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने नाराज युवा टीम को कार्यालय बुला कर उनसे उनकी मांगों को सुना गया। इसके बाद झंवर ने प्रभारियों से बात की और युवा टीम को समझाकर संतुष्ट किया। सभी की सहमति बनाकर सिंबल प्रदान किये।
बीकानेर यूथ कांग्रेस सामूहिक इस्तीफा देने के बयान पर कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि समस्त युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी ने मेरी बात पर सहमति जताई और अब इस्तीफा नहीं देगी और पूरे जोश के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में जी तोड़ मेहनत करेगी।


