बीकानेर : हकीमन बानो की मौत के मामले में कांग्रेस ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना, महापौर को दी चेतावनी - Khulasa Online बीकानेर : हकीमन बानो की मौत के मामले में कांग्रेस ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना, महापौर को दी चेतावनी - Khulasa Online

बीकानेर : हकीमन बानो की मौत के मामले में कांग्रेस ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना, महापौर को दी चेतावनी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मृत पशुओं को उठाने वाले ट्रैक्टर की टक्कर से हुई महिला की मौत के मामले में आज कांग्रेस ने पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगाकर मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन मकसूद अहमद ने बताया कि सोमवार को नगर निगम के ट्रैक्टर द्वारा एक गरीब तबके की महिला का एक्सीडेंट हुआ जिससे महिला की मौत हो गई। जिसके विरोध में आज कांग्रेस ने आमजन के साथ मिलकर पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगाया है जिसमें मांग है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। अहमद ने बताया कि उनकी जानकारी में आया जो जिस ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मारी वह ट्रैक्टर अवैध रूप से चल रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को महिला की मौत हुई थी जिसका शव अभी तक मोर्चरी में पड़ा है लेकिन पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व सरकार से हमारी मांग है कि अल्पसंख्यक व गरीब महिला की मौत हुई है। ऐसे में मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा ट्रैक्टर चालक को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। अहमद ने कहा कि वे बीकानेर प्रथम नागरिक महापौर से भी निवेदन करते है कि इस मामले में अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ईंट से ईंट बजा देंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26