Gold Silver

बीकानेर कांग्रेस ने किया दिल्ली कूच, संविधान बचाओ रैली में लेंगे भाग


बीकानेर। अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देशभर में संविधान बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार को राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में भाग लेने के लिए जिला काँग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में रानी बाजार स्थित देहात कांग्रेस कार्यालय से 30 गाडिय़ों का काफिला रात्रि 9:15 बजे रवाना हुआ। गाडिय़ों के काफिले को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि संविधान बचाओ रैली के सफल आयोजन के लिए विधानसभावार नियुक्त किए गए समन्वयक खाजूवाला से पृथ्वीराज कुकणा, कोलायत से मोहमद अकरम सम्मा,लूनकरनसर से प्रेमप्रकाश सारण, श्री डूंगरगढ़ से मुखराम धतरवाल, नोखा से ओमप्रकाश मेघवाल आदि ने अपने अपने क्षेत्र से रैली में जाने वाले कांग्रेसजनों और गाडिय़ों की फीडबैक जिला समन्वयक अम्बाराम इणखिया को सौंपी।जिसको जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी मुख्यालय भिजवाया गया।

Join Whatsapp 26