बीकानेर/  ट्रक ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, घर पर नहीं मिला रोगी, हेल्थ डिपार्टमेंट की नींद उड़ी - Khulasa Online

बीकानेर/  ट्रक ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, घर पर नहीं मिला रोगी, हेल्थ डिपार्टमेंट की नींद उड़ी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर इलाके के एक गांव में ट्रक ड्राइवर कोरोना पेशेंट मिलने के बाद से हेल्थ डिपार्टमेंट की नींद उड़ी हुई है। डिपार्टमेंट को रविवार शाम इस रोगी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी। रिपोर्ट आने पर विभाग की टीम इसके घर पहुंची तो यह घर पर नहीं मिला। ऐसे में अब डिपार्टमेंट ने रायसिंहनगर में इस के परिवार के लोगों को तो सैंपल देने के लिए कह दिया है लेकिन वह इसके अलावा कितने लोगों के संपर्क में आया है, इसकी जानकारी विभाग को अब भी नहीं है। हालांकि फोन पर उसे घर लौटने और आठ दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कह दिया गया है।

मुम्बई से लौटा था कोरोना पेशेंट
रविवार शाम मिला यह कोरोना पेशेंट पिछले दिनों मुम्बई से लौटा था। यह ट्रक चलाता है, ऐसे में दूर के कई राज्यों में उसका आना जाना है। वह मुम्बई जाकर पिछले दिनों लौटा तो उसे खांसी जुकाम हो गया। जांच करवाई तो उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। डिपार्टमेंट की टीम उसके घर पहुंची तब तक वह बीमार होने और कोरोना सैंपल दिए होने के बावजूद ट्रक लेकर कहीं निकल गया था। इस पर इसके संपर्क में आए परिवार के सदस्यों को सैंपल देने तथा खुद को आइसोलेट करने के लिए कह दिया गया। पीडि़त को भी फोन पर घर लौटने और खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा गया है। सीएमएचओ डॉ.जीएल मेहरड़ा ने बताया कि रायसिंहनगर इलाके में एक कोरोना पीड़ित मिला है। रोगी के बारे में फैक्चयुअल रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26