
बीकानेर : पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर अवस्थाएं आई सामने, पढ़े खबर …




बीकानेर : पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर अवस्थाएं आई सामने, पढ़े खबर …
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर अवस्थाओं का मामला सामने आया है। पीबीएम जानना ब्लॉक जहां पर एक प्रसूता नव जीवन देती है वो पल उस महिला के लिए नया जीवन होता है लेकिन वहीं वो अपने जान को खतरे में डाल रही है। शौचालय में पानी नहीं है और शौचालय गंदगी से भरे पड़े है। इस वजह से यहां आने वाली मरीजों में संक्रमण का खतरा बना रहता है। शौचालयों में इस तरह गंदगी भरी पड़ी है, टांके आई हुई महिला कैसे इन शौचालय का उपयोग करे सोचने की बात है। वहीं पिछले 2 दिनों से पूरे पीबीएम में पानी की सप्लाई बंद है। मौके पर पहुंचे भाजपा युवा अध्यक्ष वेदव्यास, विक्रम सिंह राजपुरोहित और भव्य दत्त भाटी ने इस अव्यवस्था के बारे में हॉस्पिटल प्रशासन को अवगत करवाया है।



