
बीकानेर कंप्यूटर ट्रेड एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित






बीकानेर कंप्यूटर ट्रेड एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
बीकानेर। बीकानेर कंप्यूटर ट्रेड एसोसिएशन का स्नेह मिलन सामारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन के सभी व्यापारी मौजूद रहे और अग्रसर बिंदुओं पर तथा व्यापार को विकास की रफ्तार की ओर ले जाने की हुई। सभी ने एकजुट रहने का किया वादा किया। अध्यक्ष राकेश स्वामी के नेतृत्व में सचिन विजय तातेड, कोषाध्यक्ष मोहित पुगलिया, उपाध्यक्ष राकेश सींगी , पी.आरे.ओ विकास पंवार, योगेश झा, पवन सुराणा, रोहित बोथरा, मनीष सिंगल, विकास कैली, मानवेंद्र, मोदहोक मुंदड़ा, निशांत पारीक, मनीष बजाज, कपिल वर्मा, विकास राजपुरोहित, सुनील शर्मा, प्रशांत मारू, विशाल भार्गव, मधुसूदन शर्मा, अजय मदन,मुकेश सुथार, अनुराग ठाकुर, ओम सारण, राजेश, अरविंद करनाणी सहित अन्य उपस्थित रहे।


