
बीकानेर- राजकीय विधि महाविद्यालय मे कोरोना जागृति हेतु ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का समापन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवम स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के पत्रांक एफ 7(4) MISC/ अकाद/ आकाशि /2021/01 दिनांक 20.4.2021 की अनुपालना में महाविद्यालय में ऑनलाइन चित्रकला/ निबंध लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
जिसके परिणाम निम्न रहे-
चित्रकला प्रतियोगिता में विधि प्रथम वर्ष की छात्रा सुविधा नाहटा ने प्रथम स्थान, हासिल किया।स्लोगन प्रतियोगिता में सुविधा नाहटा (LL.B. प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, प्राची अग्रवाल (LL.B. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय एवं जितेंद्र पवार (LL.B. प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में यशाषी शर्मा (LL.B. प्रथम वर्ष) ने प्रथम, शिवानी कंसारा (LL.B. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय एवं पूजा कंवर (LL.B. प्रथम वर्ष) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भगवानाराम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से कोराना जागृति हेतु आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आने वाले समय मैं पुरस्कार स्वरूप शीघ्र ही विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।


