बीकानेर : माल लाने-ले जाने का काम करने वाला गिरफ्तार

बीकानेर : माल लाने-ले जाने का काम करने वाला गिरफ्तार

– लूनकरणसर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रतिबंधित नशीली दवाईयों पर कार्रवाई करते हुए लूणकरणसर पुलिस ने एक आरोपी सहित 4500 नशीली गोलियां पकड़ी हैं। मामले की जांच महाजन थानाधिकारी ईश्वरसिंह कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ यह दबाईयां पंजाब में सप्लायर या उसके आदमी को दे देता।
थानाधिकारी विरेन्द्रपालसिंह से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रेलेवे फाटक के पास सौरभ सिंह उर्फ विक्की खत्री को दबोचा था। जिसके पास 250 पत्ते ट्रोमाडोल 100 एमजी व 197 पत्ते एलफ्राजोलाम 0.5 एमजी के बरामद किए गए। विरेंद्रपालसिंह ने बताया कि आरोपी पर आज दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब के भंटिडा का है तथा वह सिर्फ माल लाने-ले जाने का काम करता है। पूछताछ में अब तक उसे दोनों तरफ की पार्टियों के बारे में जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिर्फ निशानदेही पर काम करता है, ना तो बीकानेर के सरगना का उसे पता है और ना ही पंजाब के सप्लायर का। वहीं पुलिस तफ्तीश कर मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |