बीकानेर : कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात

बीकानेर : कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात

बीकानेर : कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात
बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने शुक्रवार सुबह राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक से सर्किट हाउस जाकर मुलाकात की। इस दौरान नायक ने कहा कि सरकार की पालनहार योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही कहा कि बंधुआ मजदूर, एससी जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने जैसी घटनाएं ना हो। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में अंतिम छोर पर बैठे आमजन को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके औऱ उसकी समस्या का समाधान हो सके। इसको लेकर उनकी ओर से लगातार बॉर्डर इलाके में जाकर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि दिव्यागों के लेकर भी मेडिकल कॉलेज स्तर पर जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया ताकि दिव्यांगों को सर्टिफिकेट लेने को लेकर इधर उधर भटकना ना पड़े। आयोग अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी, सहायक परियोजना प्रबंधक वाजिद खान उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |