Gold Silver

बीकानेर कलेक्टर ने टेलीफोन नंबर किए चस्पा, ताकि लॉकडाउन में ना हो परेशानी

बीकानेर। लॉक डाउन की वजह से आ रही परेशानियों के मध्यनजर बीकानेर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने 12 पॉइंट्स पर जानकारी साझा की है, जिसमे टेलीफोन नम्बर देते हुए ऐसी स्थिति में सम्पर्क की बात कही है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पहला ही पॉइंट उन गरीब मजदूरों के लिए है जो मजदूरी समाप्त होने के चलते खाने से वंचित है. उनके लिए जिला रसद अधिकारी बीकानेर 01512226010 ओर बीकानेर नगर निगम के नियंत्रण कक्ष 0151 2226901 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है. आइए नजर डालते है कुछ और महत्वपूर्ण सम्पर्क नम्बरों पर….
-लॉक डाउन की वजह से राशन सामग्री प्राप्त करने में दिक्कत है तो सम्पर्क नम्बर 0151-2522895
-बाहर से विदेश से आने वाले लोगो की सूचना के लिए सम्पर्क नम्बर-0151- 2204989,0151-2226341
-मोहल्ले में अगर लॉक डाउन की पालना नही हो रही है तो भी शिकायत की जा सकती है. सम्पर्क नम्बर है-0151-2226031
-दवाई प्राप्त करने के लिए पांच मेडिकल स्टोर के सम्पर्क नम्बर जारी किए गए है-माणक मेडिकोज-9460502556
इसी तरह पशुओं के चारे आदि के लिए भी सम्पर्क नम्बर जारी किए गए है. निश्चित तौर पर यह मॉडल राजस्थान के अन्य जिलों में भी अपनाया जाना चाहिए. साथ ही साथ इस बात कि जरूरत है कि इसकी मोनेटरिंग कलक्टर सख्ती से करे.

Join Whatsapp 26