‘सेंटिग करलो’ कहने वालेसेक्सुअल प्रताडऩा के अरोपी है बीकानेर कलक्टर नमित मेहता

‘सेंटिग करलो’ कहने वालेसेक्सुअल प्रताडऩा के अरोपी है बीकानेर कलक्टर नमित मेहता

गौशालाओं से जुड़ा मामले को लेकर एडवोकेट गोवर्धनसिंह ने कलक्टर नमित मेहता पर लगाए गंभीर आरोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में निराश्रित गायों की सेवा करने में सबसे अग्रणी माने जाने वाली सोहनलाल बुलादेवी गोशाला का लगभग 5 करोड़ का भुगतान नगर निगम बीकानेर ने रोक रखा है। जब संचालकों ने कलेक्टर नमित मेहता को निवेदन किया तो कलेक्टर कहते हैं कि सेटिंग करलो। यह कहना है एडवोकेट गोवर्धन सिंह का। गोवर्धन सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर नमित मेहता पर गंभीर आरोप लगाए है। एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने बताया कि
अब तक कलेक्टर मेहता को भूख से तड़प रही गायों से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन जैसे ही गोशाला संचालकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समस्त तथ्य सार्वजनिक किए तो महिला अफसर के साथ सेक्सुअल प्रताडऩा के आरोपी 500 करोड़ के कलेक्टर नमित मेहता के अहंकार को ठेस पहुँची और आनन-फानन में पशुपालन विभाग के साथ ADM प्रशासन श्री बलदेव राम धोजक को इस गोशाला में भेजा गया और रात को 2 बजे तक बैठाकर नकारात्मक रिपोर्ट बनवाई गई। गोशाला संचालक दस्तावेज देना चाह रहे हैं तो कलेक्टर लेने से इन्कार कर रहे हैं।

मामला नगर निगम का था और कलेक्टर साहब सेटिंग की राय दे रहे थे और अब अचानक कलेक्टर साहब की शब्दावली में गालियाँ निकलने लगी और खुलेआम कहने लगे कि “इन हरामजादों(गाय की सेवा करने वालों) को मैं सबक सिखा दूँगा।भूख से तड़पती गायें कलेक्टर को दिखाई नहीं दे रही हैं लेकिन अपने अहंकार की पूर्ति के लिए नीचे उतरते ही जा रहे है। गोवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि इस गोशाला में बीकानेर के सभी नागरिकों(मालिकों) को जाकर जरूर देखना चाहिए कि गौमाता की ऐसी सच्ची सेवा कहीं हो सकती है क्या…?
लेकिन गौमाता पर रोजाना लगने वाला भारी भरकम खर्चा, एक सीमा के बाद नहीं किया जा सकेगा…
बीकानेर के नगर निगम और कलेक्ट्रेट के अफसरों का मोटा पेट गौमाता कैसे भरे…?

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |