Gold Silver

बीकानेर / कलेक्टर ने अर्जुनसर महाजन पिपेरा खियेरा की गौशालाओं का किया निरीक्षण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने आज अर्जनसर महाजन का दौरा किया। उनके साथ में उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा तहसीलदार रामनाथ शर्मा विकास अधिकारी शीला देवी नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव थे।
अर्जनसर एरिया की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने कलेक्टर को जानकारी दी। अर्जनसर में मृत पशुओं के निस्तारण एवम् हड्डारोड़ी की समस्या, गलत तरमीम आदि के मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में हरी गौ सेवा समिति के लक्ष्मीनारायण ओझा, विक्रमसिंह राठौड़, हनुमान जसू आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गौशालाओं का निरीक्षण भी किया जिसमें अर्जुनसर महाजन पिपेरा खियेरा। ग्राम पंचायत मल्कीसर पीपैरा में स्वागत किया गया अधिकारियों का।

Join Whatsapp 26