
बीकानेर कलक्टर गौतम का अच्छा रहा प्रजेंटेशन, अजमेर कलक्टर फिर निशाने पर



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देश में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। कोरोना वायरस के गंभीर हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत लगातार अधिकारियों की मीटिंग ले रहे है। जानकारी के अनुसार सीएम कल अवकाश के दिन भी बैठक ले सकते है।
बात की जाए सीएम की वीसी की तो आज अजमेर कलेक्टर फिर निशाने पर आ गए। वहीं भरतपुर में पॉलिटिकल खींचतान असर डाल रही है। आज की वीसी में कुल कलेक्टर्स ने सुझाव दिए तो तो कुछ कलेक्टर्स ने मार्गदर्शन भी मांगा। इस वीसी में बीकानेर कलेक्टर कुमारपाल गौतम का अच्छा प्रजेंटेशन रहा।




