
बीकानेर : कलक्टर गौतम हुए सख्त, तीन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही, दो भाई गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम द्वारा कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती के बाद आज उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल बीकानेर के बाजारों में घूमीं और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की। बड़ाबाजार में सुराणा ब्रदर्स, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड पर एक्सवाईजेड जनरल स्टोर पर कालाबाजारी पकड़ीद्ध जयनारायण व्यास कॉलोनी का हरियाणा स्टोर मैगी का पैकेट एमआपी से ज्यादा कीमत पर बेचता पाया गया। अम्बिका ट्रेडिंग कंपनी में पैक्ड आटा बिना एमआरपी के बेचा जा रहा था। केजरीवाल ने सभी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी में स्थित हरियाणा किराना स्टोर के संचालक मनीष कुमार मित्तल पुत्र ईश्वरलाल व सुनील कुमार मित्तल पुत्र ईश्वरलाल को जेएनवीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |