बीकानेर : खराब खाद्य सामग्री पर कलक्टर ने जताई नाराजगी, मौके पर ही करवाया नष्ट

बीकानेर : खराब खाद्य सामग्री पर कलक्टर ने जताई नाराजगी, मौके पर ही करवाया नष्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान रविवार को छुट्टी के दिन भी जारी रहा। जिला कलक्टर नमित मेहता और अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन) ए एच गौरी स्वयं पहुंचे कार्यवाही करने। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा भी अपने स्टॉफ सहित बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। यहां एक फर्म पर काफी मात्रा में खराब व अवधि पार खाद्य सामग्री मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई। मौके पर ही 240 किलोग्राम खराब मिक्स दाल,180 किलो खराब मसाला, 250 किलो अवधि पार दाल की बड़ी, 80 किलो पुराना मैदा व 200 किलो अवधि पार पुरानी नमकीन को नष्ट करवाया। यहां से खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली व महेश कुमार शर्मा ने एफएसएसएआई एक्ट के तहत उपयोग किए हुए तेल, लोंगी मिर्च, भुजिया व मूंग दाल के नमूने संग्रहित किए। बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में ही एक अन्य प्रतिष्ठान से रिफाइंड मूंगफली तेल व रिफाइंड कॉटन सीड तेल के नमूने संग्रहित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाए गए। अभियान 14 नवंबर तक अनवरत जारी रहेगा।

Join Whatsapp 26