Gold Silver

विवादों में आए बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का होगा प्रमोशन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान कैडर के 250 IAS अफसरों में से 50 आईएएस अफसरों को अगले महीने प्रमोशन मिलेगा। खास बात यह है कि इस लिस्ट में उन 3 अफसरों के नाम भी शामिल हैं, जो पिछले दिनों मंत्रियों के साथ हुए विवादों के कारण सुर्खियों में रहे। यह तीनों अफसर हैं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा, ऊर्जा विभाग के सचिव आशुतोष पेडनेकर और बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल।

सीएम अशोक गहलोत के सबसे पसंदीदा अफसरों में शामिल कुलदीप रांका और अखिल अरोड़ा का प्रमोशन होना भी लगभग तय है। अरोड़ा की पत्नी अपर्णा अरोड़ा भी आईएएस हैं। संयोग है कि पति-पत्नी दोनों को एक साथ प्रमोशन मिलेगा।

इनका हुआ विवाद
हाल ही में राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी और तीन मंत्रियों के बीच विवाद की जो स्थितियां बनीं वे प्रदेश ही नहीं देश भर में चर्चित रहीं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के साथ IAS संदीप वर्मा (प्रमुख शासन सचिव, आईटी), फूड सप्लाई मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ आशुतोष पेडनेकर (शासन सचिव, ऊर्जा विभाग) और पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के साथ भगवती प्रसाद कलाल (बीकानेर जिला कलेक्टर) का विवाद इन दिनों में सुर्खियों में रहा।

पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा और IAS अफसर भगवती प्रसाद कलाल के मामले में तो प्रदेश के IAS एसोसिएशन ने मोर्चा खोला हुआ है। एसोसिएशन को IPS और IFS एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। एसोसिएशन ने सीएस उषा शर्मा को अल्टीमेटम दिया है कि अगर मंत्री मीणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो प्रदेश में आईएएस अफसरों का काम करना ही असंभव हो जाएगा।

Join Whatsapp 26