
बीकानेर / सुबह व रात में पड़ने वाली सर्दी आम दिनों से कम, 15 बाद सर्दी तेज होने की उम्मीद





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी ने फिलहाल सर्दी से राहत ही दी है। शुक्रवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच था जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आमतौर पर बीकानेर में इन दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहता है। वहीं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। ऐसे में सुबह व रात में पड़ने वाली सर्दी आम दिनों से कम है। वहीं माना जा रहा है कि पंद्रह दिसम्बर के बाद बीकानेर में सर्दी का अहसास बढ़ेगा। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में 45 दिन सर्दी का प्रकोप रहता है जो पंद्रह दिसम्बर से तीस जनवरी तक रहता है। हालांकि फरवरी में भी सर्दी रहती है लेकिन तापमान धीरे धीरे उतार की ओर आ जाता है। इस बार भी पंद्रह दिसम्बर के बाद ही सर्दी तेज होने की उम्मीद की जा रही है।

