[t4b-ticker]

बीकानेर : सीएमएचओ डॉ साध ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण, नहीं मिले चिकित्सक, नोटिस किए जारी

बीकानेर : सीएमएचओ डॉ साध ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण, नहीं मिले चिकित्सक, नोटिस किए जारी

बीकानेर, 8 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने दल सहित बीछवाल, कोलायत, दियातरा और हदां अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर सेवाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने मौसमी बीमारियों, असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी, टीबी मुक्त भारत अभियान, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण दल में ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन तथा डॉ कपिल सारस्वत शामिल रहे।
उप जिला अस्पताल कोलायत के निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह शेखावत छुट्टी पर थे। उपस्थित ग्राम वासियों ने चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाइयां भी लिखने की शिकायत की जिस पर सीएमएचओ डॉ साध ने जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने तथा व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दियातरा में अस्पताल प्रभारी डॉ मनीष पुष्करणा मुख्यालय पर नहीं मिले वहीं लेखाकार ललित ओझा 7 दिन से अनुपस्थित पाए गए। दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। वही एएनएम गायत्री शर्मा बिना यूनिफार्म बिना आईडी कार्ड के टीकाकरण करती पाई गई। सीएमएचओ डॉ साध ने एएनएम के वर्दी भत्ते को रोकने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदा में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदार पर पेनल्टी लगाते हुए कार्रवाई तथा सफाई व्यवस्था सुधार के निर्देश प्रभारी डॉ भरत ओझा को दिए। दल द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल पर प्रिस्क्रिप्शन की जांच की गई। उन्होंने फार्मासिस्ट को निर्देश दिए कि प्रिसक्रिप्शन का संधारण तय नियम अनुसार हो, सभी प्रिस्क्रिप्शन स्पष्ट लिखित तथा मोहरबद्ध रहे, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी स्टाफ को शत प्रतिशत यूनिफॉर्म में आईडी कार्ड सहित ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए।

Join Whatsapp