बीकानेर- सफाई व्यवस्था चरमराई, बंद पड़ी है रोड लाइटें, सियाग करवाएंगे आयुक्त को अवगत

बीकानेर- सफाई व्यवस्था चरमराई, बंद पड़ी है रोड लाइटें, सियाग करवाएंगे आयुक्त को अवगत

बीकानेर। कल सुबह यानी सोमवार 11 बजे भारतीय युवा कांग्रेस बीकानेर लोकसभा द्वारा बीकानेर शहर में बंद पड़ी रोड लाइटें, बिगड़ी सफाई व्यवस्था, खुले पड़े नाले, आवारा पशुओं का आतंक, टूटी सड़को को लेकर नगर निगम बीकानेर के आयुक्त/महापौर को ज्ञापन दिया जाएगा । यह जानकारी लोकसभा युवा कांग्रेस बीकानेर के उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग ने दी है।

Join Whatsapp 26