Gold Silver

बीकानेर/ हर जगह किया हाथ साफ, पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, पूरी गैंग की तलाश में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ में किसान के बैग से ढ़ाई लाख रुपए चेारी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे लगातार पुछताछ में चौकानें वाले आंकड़े सामने आए है। इस गिरोह ने हर जगह हाथ साफ किया। ये गिरोह लगातार ऐसी घटनाओं के जगह-जगह बदलकर अंजाम दे रही थी। पुछताछ में पुलिस ने आरोपी मध्यप्रदेश के आशीष सिसोदिया ने 27 वारदाते स्वीकार की है। इस सम्बंध में अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी युवक ने सीकर के पीएनबी बैंक से 50 हजार,नगौर से स्टेट बैंक से 80 हजार,बीकानेर से 40 हजार,गंगानगर के पीएनबी बैंक से 50 हजार,सरदारशहर मंडी केप ास से 20 हजार,कोटा के पीएनबी बैंक से 30 हजार,झांसी के पीएनबी बैंक से 40 हजार,मुगावली से 25 हजार,बीकानेर शहर में महिला का सोने चांदी के आईटम से भरा पर्स,बड़ा बाजार से 10-12 हजार रूपए का बैग व मोबाइल,चुरू बाजार से 15 हजार,अजमेर में महिला के पर्श से 25 हजार,जयुपर में लेडिज बाजार में 15 हजार,गंगानगर के सेंट्रल बैंक से 95 हजार,लोसल बाजार एसबीआई बैंक से 50 हजार,गोगामेड़ी के पीएनबी बैंक से 80 हजार,गोगामेड़ी के स्टेट बैंक से 40 हजार,नारनोल के पीएनबी बैंक से 40 हजार,कोटकापुरा दिल्ली वसे 50 हजार,महेन्द्रगढ़ के पीएनबी बैंक से 20 हजार,नागपुर से 20 हजार,सरदारशहर के पीएनबी बैंक से 50 हजार,हनुमानगढ़ के पीएनबी बैंक से 80 हजार,टिब्बी में 50 हजार,जोधुपर शहर से 90 हजार,शादी में दुल्हन की मां का बैग जिसमें 95 हजार व कैलादेवी करौली में 50 हजार रूपए की वारदात को स्वीकार किया है। पुछताछ में आरेापी ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देने से पहले उस जगह पर रैकी करते और वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अब पूरी गैंग की तलाश में जुटी है।

Join Whatsapp 26