
बीकानेर/ भिड़े खिलाड़ी, समय से पहले ख़त्म हुआ भोजन, अधिकारियों को बुलानी पड़ी पुलिस






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद के दूसरे चरण में ब्लॉक स्तर पर मुकाबले सोमवार से शुरू हो गए। इस दौरान जहां हजारों खिलाड़ियों ने खेल का लुत्फ उठाया, वहीं श्रीडूंगरगढ़ में भोजन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
खाजूवाला में केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने प्रतियोगिता शुरू करवाई, वहीं अन्य ब्लॉक पर भी समारोह हुए। इस दौरान बालिकाओं ने राजस्थानी संस्कृति के गीत प्रस्तुत किए। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में प्रतियोगिता में भाग लेने आए सैकड़ों खिलाड़ी भोजन को लेकर हंगामा करते नजर आए। श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों पर भोजन सही इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया गया। खिलाड़ियों द्वारा विरोध करने पर अधिकारियों को मजबूरन पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने खिलाड़ियों को समझाइश कर मामले को शांत किया। आरोप है कि खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी भोजन करने पहुंचे तो पता चला कि भोजन बंद हो गया है। एक बजे तक का ही समय था। इससे खिलाड़ी नाराज हो गए। यहां जमकर हल्ला किया गया। आरोप लगाया गया है कि भारी भरकम बजट के बाद भी खिलाड़ियों को पेटभर खाना नहीं दिया जा रहा है।


