
बीकानेर शहर की यातायात व्यवस्था हुई बे पटरी, चारों तरफ जाम ही जाम,लक्ष्मीनाथ मंदिर बना अवैध पार्किग स्थल




https://www.facebook.com/share/v/17fnf4BWmR/ बीकानेर शहर की यातायात व्यवस्था हुई बे पटरी, चारों तरफ जाम ही जाम,लक्ष्मीनाथ मंदिर बना अवैध पार्किग स्थल
बीकानेर (शिव भादाणी )। बीकानेर शहर में पिछले काफी समय से वाहन की बिक्री बढ़ी है उसी तरह यातयात व्यवस्था पूरी बे पटरी पर आ गई है। यातायात विभाग द्वारा लाख कोशिश के बावजूद यातायात नियंत्रण नहीं हो रहा है। अगर देखा जाया तो शहर के अंबेडकर सर्किल रानी बाजार अंडर पास स्टेशन रोड फड़बाजार कोटगेट सादुल स्कूल दाऊजी रोड मोहता चौक नत्थूसर गेट कुचिलपुरा इलाके में पूरे दिन जाम लगा रहता है शहर के मुख्य मार्ग कोटगेट पर वन वे होने के बावजूद वहां यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दिन में कई बार जाम लगता है कोटगेट से सादुल स्कूल मार्ग पर आधी सडक़ ठेले वालों ओर दुकानदारों ने कब्ज़ा कर रखा है तो आधी सडक़ पर अवैध टैक्सियों की वजह से जाम लगा रहता है वही कोटगेट के बाहर फूटपाथ पर समान बेचने वालों ने कब्ज़ा जमा रखा है फड़बाजार से कोटगेट वन वे है फिर भी मोटरसाइकिल धड़ल्ले से जा रही है ड्यूटी पर तैनात यातयात पुलिस के जवान आस पास की दुकानों पर बैठे नजर आते है यातायात के बड़े अधिकारियों की नजर में व्यवस्था को अच्छा बताकर ड्युटी पर तैनात यातयात कर्मी झूठी वाहवाही लूट रहे है सबसे ज्यादा कोटगेट पर लगता हैं जाम 5 यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हर 10 मिनट में लगता है जाम वन वे के बाद टैक्सी वालों को रोकने में नाकाम है। वहीं आजकल फड़बाजार पोइेंट के पास टैक्सी चालकों ने अवैध स्टैण्ड बना लिया है जिससे एक तरफ जाने का रास्ता बंद हो गया है। सांखला फाटक से लेकर प्रेमजी पोईट तक सडक़ के किनारे फ्रुट बेचने वालों रास्ता रोककर खड़े है। उनको हटाने वाला कोई नहीं है। यातायात विभाग की मेहरबानी के कारण शहरवासियों को दिन में कई बार जाम में फंसना पड़ता है। वहीं मोहता चौक में अवैध टैक्सी स्टैण्ड बना रखा है जहां दिनभर टैक्सिीया खड़ी रहती है। बड़ा बाजार घुमचक्कर से लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक रास्ते में पैदल चला दूभर हो रहा है। भैरुजी घाटी में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन एक भी यातायात कर्मी मौजूद नहीं है। वही अम्बेडकर सर्किल से लेकर रानीबाजार चौराह तक जाम वहीं रानी बाजार पुलिस से लेकर मेडिकल कॉलेज तक जाम की गंभीर स्थिति बनी हुई है। जबकि इस क्षेत्र में एक भी यातायात कर्मी मौजूद नहीं है और यातायात विभाग ही पास बना हुआ वहीं अगर ऐसी हालात है तो शहर की हालात बेहद खराब होंगे।
लक्ष्मीनाथ मंदिर के बाहर बनी अवैध पार्किग
शहर का सबसे बड़ा मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर जहां रोजाना हजारों भक्त दर्शन करने आते है लेकिन भक्तों को आने जाने मे भारी समस्या हो रही है इसका मुख्य कारण है मंदिर के बाहर अवैध पार्किग का होना। मंदिर के बाहर पुलिये के पास अवैध तरीके से टैक्सी व कारों व सब्जी के गाड़े खड़े हो जाते है दोनों तरफ इसके बाद रास्ता बेहद छोटा हो जाता है। कुछ कार व टैक्सियां तो मंदिर के सामने ही रात को कार मालिक खड़े करके चले जाते है। त्यौहारों में स्थिति और ज्यादा नाजूक हो जाती है।



