
23 को रेलवे स्टेडियम में डांडिया की झंकार पर इस फिल्म अभिनेत्री के साथ झुमेंगा बीकानेर शहर






बीकानेर। नवरात्रा स्थापना के साथ ही शहर में जगह जगह डांडियों का आयोजन होता है। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को रेलवे स्टेडियम में मोहिनी ईवेन्ट्स एवं एशियन डॉस कंपनी द्वारा मोदीडोर डांडिया डांस सेलिब्रटी नाईट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता श्याम मोदी ने बताया कि 23 अक्टूबर शात 6 बजे से बीकानेर रेलवे स्टेडियम में शहरवासियों के लिए लेकर आया है डांडिया सेलिब्रटी नाईट का आयोजन होगा। इवेन्ट मैनेजर विजेन्द्र सोलंकी ने बताया कि आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव में फिल्म अभिनेत्री महेमान के रुप में डांडिया में मौजूद रहेगी। डांडिया को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। डांडिया में शामिल होने के लिए एट्री पास होना जरुरी है।ं मोदी ने बताया डांडिया में कपल व परिवार जन को ही एट्री पास के माध्यम से एट्री दी जायेगी। एट्री पास शुक्रवार से मिलने शुरु होंगे।


