बंद रहा बीकानेर शहर, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, तैनात रही पुलिस

बंद रहा बीकानेर शहर, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, तैनात रही पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उदयपुर में 28 जून को नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार दोपहर तक बीकानेर बंद रहा। व्यापारियों ने जहां दुकानें बंद रखी, वहीं भाजपा नेताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर भाजपा के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस के दौरान आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाए।

बंद का आह्वान व्यापार मंडल ने किया था, जिसे भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई ने समर्थन दिया था। सुबह आठ बजे से ही बाजारों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचना शुरू कर दिया। हालांकि केईएम रोड, कोटगेट, स्टेशन रोड पर अधिकांश दुकानें स्वत: बंद थी। जस्सूसर गेट पर भी अधिकांश दुकानें खुली थी, जबकि कुछ दुकानें खुली थी। इसके अलावा रानी बाजार, अलख सागर रोड, बी सेठिया गली, मॉर्डन मार्केट एरिया में भी दुकानें बंद रही। खाने पीने की कुछ दुकानें खुली थी, जबकि स्टेशन के आसपास चाय की दुकानों को भी बंद से मुक्त रखा गया। दवाओं की दुकानें और पेट्रोल पंप भी पूरे समय खुले रहे।

यह  हुए नारेबाजी में शामिल 

 शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, अशोक प्रजापत, भगवान सिंह मेडतिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, मनीष आचार्य आदि भी नारेबाजी में शामिल हुए।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |