
बीकानेर शहर के 19 फीडरों में 46 फीसदी से अधिक छीजत






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के 19 फीडरों में 46 प्रतिशत से अधिक बिजली की छीजत हो गई है और इसे रोकने के लिए निजी कम्पनी बीकेईएसएल लगातार प्रयास कर रही है। लॉकडाउन के दौरान शहर में बिजली चोरी बढने पर बीकेईएसएल ने सतर्कता अभियान चलाया तो मई से अगस्त तक 666 जगह चोरी पकडी गई। बीकेईएसएल सबसे अधिक छीजत वाले फीडरों पर पूरा ध्यान दे रही है इसका नतीजा रहा कि मई से अगस्त तक 666 जगह चोरी पकडी गई, इन पर करीब 167 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। चोरी करते पकडे गए 666 लोगों में से 465 लागों ने 86 लाख रुपए जुर्माने के रूप में जमा करा दिए। जिन लोगों ने जुर्माना राशि जमा नहीं कराई है, उनके खिलाफ बीकेईएसएल कानूनी कार्रवाई करने जा रही है। उधर, विद्युत थाना बिजली चोरी के मामले दर्ज करने में ढिलाई बरत रहा है। पिछले 16 महीने में कम्पनी में बिजली चोरी के करीब साढे आठ सौ मामले पेडिंग है। इन मामलों को लेकर बीकेईएसएल अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करेगी। इन फीडरों में हो रही चोरी से कम्पनी को हर साल करीब 48 करोड का नुकसान हो रहा है।
46 प्रतिशत तक बिजली चोरी
शहर के 178 फीडरों में से 19 फीडरों से जुडे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। इन इलाकों में 32 से 78 प्रतिशत छीजत है जबकि वास्तविक तकनीकी व वितरण छीजत अधिकतम 12 प्रतिशत तक रहती है याानि 12 प्रतिशत अलावा शेष छीजत चोरी में जा रही है।
चकरी वाले मीटरों से बिजली चोरी
शहर में लगे करीब 10500 मेकेनिकल ;चकरी वालेद्ध व स्टेटिक तकनीक वाले मीटर बीकेईएसएल के लिए मुसीबत बन गए है। उपभोक्ता इन मीटरों से भी धडल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं। पहले तो इन मीटरों में वास्तविक बिजली की खपत दर्ज नहीं होती है। इसके अलावा बडी तादाद में उपभोक्ता इन मीटरों की बजाय सीधे तार जोडकर बिजली चोरी कर रहे हैं। जब बीकेईएसएल इन मीटरों को बदलने का प्रयास करती है तो लोग इसका विरोध करने लगते है।
इन इलाकों में सबसे अधिक चोरी
कसाई बाडी व खटीकों का मौहल्ला 78 प्रतिशत
हनुमान हत्था, महरो का बास व राहतो का मौहल्ला 58 प्रतिशत
कुचलीपुरा, अरगियो की मस्जिद, गेरसरियो का मौहल्ला, फड बाजार 58 प्रतिशत
बेलासर हाउस, तवादियो का मौहल्ला, किशन पैलेस, केसरिया हनुमान मंदिर, महाजन डेरा, गायत्री मंदिर, पीर जी की चक्की 56 प्रतिशत
चौखटी, नायको का मौहल्ला, मौहल्ला व्यापारियान, 10 नम्बर स्कूल गली, सुभाष रोड व जिन्ना रोड 56 प्रतिशत
भुट्टो की मस्जिद 54 प्रतिशत
शेखो का मौहल्ला, नत्थू की टाल, सैयद चौक व हरिजन बस्ती 44 प्रतिशत
चाडक भवन, उस्ता बाडी, सुथरो की गवाड, उस्तों का मौहल्ला, आचार्यों का चौक, वेदो का चौक 44 प्रतिशत
बराक गवार्ड चौक, नत्थूसर गेट, रतनी व्यासो का चौक, 41 प्रतिशत
डागा चौक, बिन्नानी चौक, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीबाडा 40 प्रतिशत
पन्वारसर कुआ, केसर डेगर कुआ, अगुना चौक 40 प्रतिशत
ळनुमान हत्था 38 प्रतिशत
रिडमलसर 39 प्रतिशत
सिक्खों की मस्जिद 37 प्रतिशत
मुंधडों का चौक, दामानी चौक, किकानी व्यासो का चौक, साले की होली 36 प्रतिशत
सर्वोदय बस्ती 34 प्रतिशत
घरसीसर 33 प्रतिशत
चौतिना 32 प्रतिशत


