
बीकानेर शहर विकसित अवैध कॉलोनियाँ : पांच अधिकारियों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 से 2022 तक बीकानेर में पदस्थापित रहे पांच तात्कालिक राजस्व तहसीलदारों के विरुद्ध 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में श्रीगंगानगर की उप पंजीयक सुमित्रा बिश्नोई, उप पंजीयक (प्रथम) बीकानेर कविता गोदारा, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम पड़िहार तथा उपनिवेशन आयुक्त कार्यालय के तहसीलदार बिहारी लाल के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए हैं। बीकानेर शहर पैरेफरी क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनियों के मद्देनजर यह नोटिस जारी किए गए हैं। यह सभी अधिकारी, पूर्व में बीकानेर तहसीलदार के रूप में पदस्थापित रहे हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



