
बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस का पैदल मार्च एक अक्टूबर को





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2024 को बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी का पैदल मार्च और ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया है। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की राजस्थान की भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में ही राजस्थान की हालात खराब है सरकार का अपने विभागो पर ही नियंत्रण नहीं है इसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च और ज्ञापन देने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस पार्टी का संयुक्त पैदल मार्च और ज्ञापन कार्यक्रम एक अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे रखा गया है। सभी कांग्रेसजन तुलसी कुटीर के आगे एकत्र होंगे वहां से जिला कलेक्टर कार्यालय पैदल मार्च करते हुए जायेंगे। संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के नेतृत्व में सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा 2024 के प्रत्याशी, विधानसभा 2023 के विधायक विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवम निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष,पूर्व सांसद पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सदस्य भागीदारी निभायेंगे।


