
बीकानेर : CI अरविंद को मिली बड़ी सफलता, लाखों की चोरी का खुलासा चंद घँटे में किया





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। नोखा पुलिस थाने के सीआई अरविंद सिंह शेखावत की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 08 लाख नगदी व सोने की नकबजनी की वारदात का चंद घंटे में खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात में घर का बेटा ही आरोपी निकला है। 1
ये था मामला
जानकारी के अनुसार माणकचन्द ब्राह्मण निवासी वार्ड नम्बर 15 लखारा चौक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। जिसमें बताया कि बुधवार की रात को मैं और मेरा परिवार मेरे भाई के जागरण में था और हम सब गांव दावा में जागरण में गये थे, मेरे घर पर मेरा एक पुत्र सुनिल था, रात को सुनिल कमरे मे सो गया और पिछे से दूसरे कमरे में चोरों ने चोरी कर ली। मैने जब सुबह 7 बजे जब घर आकर देखा तो पाया कि पुरा समान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था और अलमारी , सन्दूक व कमरे के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। कुछ दिन पहले ही मेरे पैतृक गांव का खेत बेचा था और वो रुपये कमरे की अलमारी में 8 लाख रुपए नगद, सोने चांदी के जेवरात को चोरों ने चुरा लिया।
पुलिस ने टीम गठित कर की कार्यवाही
पुलिस ने सूचना कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन व सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निर्देश पर चोरों की तलाश व माल बारामदगी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व पुलिस लाईन बीकानेर से डॉग स्कवायड टीम व आरएफएसएल बीकानेर की एफएसएल जांच टीम को मौके पर बुलाया जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाया गया। मौके पर कमरे का आरी से कांटा हुआ ताला पड़ा हुआ मिला। घटनास्थल के निरीक्षण से व डॉग स्कवायड व आरएफएसएल टीम द्वारा किये गये निरीक्षण से प्रथम दृष्टीया घटना परिवार के सदस्य द्वारा ही किया जाना प्रतित हुआ। इस पर माणकचन्द शर्मा व उसके पुत्र सुनिल शर्मा, गजेन्द्र शर्मा से अलग अलग पूछताछ की गई। सभी परिवार वालो की घटना के सम्बंध में बतायी गयी बातो विरोधाभास सामने आया। इस पर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में सुनिल शर्मा द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया व बताया कि मेरे पिताजी पर करीब 20 लाख रूपये का कर्ज था व घर में पैसो का हिसाब किताब में ही रखता था। मेरे पिताजी ने कुछ दिन पहले ही अपने गांव दावा में जमीन बैची थी। जिसके पैसे घर पर ही थे। जिसके बाद उधार मांगने वाले तकादा करने लगे तो, कल सभी परिवार वाले बाहर गये हुये थे, तो मैने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। जिस पर सुनिलकुमार को गिरफतार किया।
पुलिस टीम
थाना अधिकारी अरविन्दसिंह शेखावत, आरपीएस प्रेमकुमार, सउनि श्रवणराम, हैड कानि बलवानसिंह, एचसी रावताराम, कानि हेमसिंह,अजय कुमार, आरएसी के सतीशकुमार, महेन्द्रसिंह

