
बीकानेर : चिंकारा का शिकार करने वाले आरोपी को हथियार सहित दबोचा






– सेरूणा पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चिंकारा का शिकार करने वाले आरोपी सेरूणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही मुल्जिम के कब्जे से अवैध टोपीदार बंदूक भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चिंकारा हरिण शिकार प्रकरण में सुरेश कुमार हैडकांस्टेबल ने मुल्जिम ओमप्रकाश पुत्र पेमाराम जाति बावरी उम्र 28 निवासी गोपालसर श्रीडूंगरगढ़ को रोही ढाणी नारसीसर से गिरफ्तार किया।


