[t4b-ticker]

बीकानेर : लूट व हत्या के प्रयास का आरोपी बाल अपचारी निरूद्ध, जेवरात बरामद

– लूनकरणसर पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूट व हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से लूट का माल 41 हजार नकद, एक सोने की चेन, एक जोड़ी टॉपस सोने के, एक डायमण्ड लोकेट, तीन सोने की अंगूठी व एक पर्स जिसमें आरोपी की वोटर आईडी मिली उसे बरामद किया गया ।
बता दें कि 6 जून को कालीचरण पुत्र कमल गोयल अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 5 जून को दोपहर को आरोपी उसके घर में घुसा और उसकी पत्नी शिल्पादेवी व उसे पुत्र सौरभ को चाकू मारकर घायल कर घर से गहने व जेवरात लूट कर ले गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद की टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाल अपचारी को निरूद्ध किया ।

Join Whatsapp