
बीकानेर / बच्चे को लगा करंट, पीबीएम रेफ़र






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पतंग लूटने के चक्कर में बच्चे को करंट लग गया। ये घटना श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ की है । जहां पर वार्ड 37 में शाम के समय बच्चा लूटने के लिए पोल पर चढने का प्रयास किया । इसी दौरान पोल से बच्चे को करंट लग गया । करंट लगते ही बच्चा दूर जाकर गिर गया । आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया । जहां से बच्चे को बीकानेर पीबीएम रैफर कर दिया गया है ।


