बीकानेर / मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

बीकानेर / मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर, 26 दिसंबर। मनरेगा कार्यों के प्रति आमजन को जागरूक करने व कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने सोमवार को लूणकरणसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिपेरा के जोहड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। महिला श्रमिकों को उनके अधिकारों व कर्त्तव्यों की जानकारी दी। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। नित्या के. ने महिला श्रमिकों को महिला मेट बनने हेतु प्रेरित किया। प्रत्येक कार्यस्थल पर छाया, पानी, टेंट व मेडिकल किट जैसी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खियेरा में चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया। नवगठित ग्राम पंचायतों को मिनी सचिवालय का दर्जा देने हेतु की गई कार्यवाही का अवलोकन किया। इस दौरान विकास अधिकारी शीला देवी, सहायक अभियंता विशाल भार्गव सहित पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |